Label Icons CSS

1 महीने का रिचार्ज फ्री दे रही Jio! कंपनी की 9वीं सालगिरह पर बांटेगी मुफ्त तोहफे

 Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसका सब्सक्राइबर बेस 500 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर चुका है। 5 सितंबर को जियो को अस्तित्व में आए 9 साल पूरे हो जाएंगे और यह दूरसंचार कंपनी अपनी लॉचिंग की सालगिरह से​लिब्रेट कर रही है। इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए भी कई तोहफे लेकर आई है जिसमें फ्री इंटरनेट डाटा, मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन और ढ़ेरों आर्कषक वाउचर शामिल हैं।


3 महीने का फ्री रिचार्ज कैसे करें Jio

सबसे पहले एनवर्सरी वीकेंड ऑफर की बात करें तो Jio 5G Smartphone यूजर्स को इस सप्ताहंत पर मुफ्त इंटरनेट डाटा मिलेगा और यह पूरी तरह से अनलिमिटेड रहेगा। यानी अगर आपके पास 5जी मोबाइल फोन है और उसमें आपके जियो की सिम लगाई हुई है तो आप 5 सितंबर से 7 ​सितंबर तक तीन दिन फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट चला सकते हैं। यह डाटा जियो यूजर्स के रिचार्ज प्लान से अलग और एक्स्ट्रा मिलेगा।

वहीं अगर आप 4G फोन चलाते हैं तो ऐसे ग्राहकों के लिए जियो 39 रुपये का डाटा ऐड-ऑन पैक लेकर आई है जिसमें 3GB Data प्रतिदिन मिलेगा।

जिओ में फ्री रिचार्ज कैसे करें 2025

जियो एनवर्सरी ईयर ऑफर भी कंपनी द्वारा पेश किया गया है। इसमें मोबाइल यूजर्स को 1 महीने का रिचार्ज प्लान मुफ्त दिया जा रहा है। जो ग्राहक पिछले एक साल यानी 12 महीने से लगातार 349 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करवा रहे थे, उन्हें कंपनी 13वें महीने का रिचार्ज मुफ्त में देगी। इस एक महीने के फ्री प्लान के लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा।


इस 1 महीने वाले फ्री अनलिमिटेड डाटा ऑफर का लाभ 5 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच मिलेगा। अगर इन तारीखों के बीच आपका रिचार्ज खत्म होता है तो नेक्स्ट रिचार्ज कंपनी मुफ्त में कर देगी। याद रहें यह तभी होगा जब आप पिछले 12 महीनों से हर बार वही रिचार्ज करवा रहे हो और उसकी कीमत 349 रुपये से अधिक हो।

Jio Home broadband कस्टमर्स के लिए भी बेहद शानदार ऑफर आया है। कंपनी की ओर से 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच सिर्फ 1200 रुपये में 2 महीने की जियो होम सर्विस दी जाएगी। इस पैकेज में 1,000 से ज्यादा TV चैनल्स, 30mbps स्पीड वाला unlimited data, 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और वाई-फाई 6 राउटर समेत फ्री 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा।



जियो ग्राहकों को कंपनी द्वारा शॉपिंग साइट अमेजन प्राइम लाइट का 2 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है। जियो लोग 349 वाला Jio प्लान रिचार्ज करवाएंगे उनको कंपनी द्वारा 3,000 रुपये के फ्री वाउचर दे रही है। इनमें JioSaavn Pro, Zomato, Netmeds, Reliance Digital, AJIO और EaseMyTrip कूपन ​डिस्काउंट वाउचर शामिल रहेंगे।


1 महीने का रिचार्ज फ्री दे रही Jio! कंपनी की 9वीं सालगिरह पर बांटेगी मुफ्त तोहफे 1 महीने का रिचार्ज फ्री दे रही Jio! कंपनी की 9वीं सालगिरह पर बांटेगी मुफ्त तोहफे Reviewed by sportking on November 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.